
फिरौती के लिये अपहरण करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार, कई राज्यों में काटी फरारी






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले की बज्जू पुलिस ने फिरौती के लिये प्रकरण करने के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार जाम्भा की ढाणी जिला फलौदी निवासी सुनिल कुमार पुत्र हरिकिशन बिश्नोई घटना के बाद से फरार था। इस दौरान आरोपी ने महाराष्ट्र, गुजरात व राजस्थान व अन्य राज्यों में फरारी काटी। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी अवैध मादक पदार्थ तस्करी के मामले दर्ज है। पुलिस के अनुसार आरोपी काफी शातिर व बदमाश प्रवृति का है, जिससे पुछताछ जारी है। पुलिस के अनुसार इस मामले में आरोपी सुनिल के अलावा आरोपी पूनमचंद उर्फ पीसी, विक्रम उर्फ विकास उर्फ छुटिया, रवि उर्फ रविन्द्र तथा अनु उर्फ राजबाला को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भिजवाया जा चुका है।
यह है मामला
28 फरवरी 2023 को बज्जू निवासी सुभाष उर्फ शुभदयाल बिश्नोई ने मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि 27 फरवरी की रात को आरोपी सुनिल कुमार बिश्नोई ने अपने साथियों तथा दो लड़कियों के साथ मिलकर उसको झांसे में लेकर उसका अपहरण कर लिया तथा छोडऩे के बदले पन्द्रह लाख रुपए की फिरौती की राशि की मांग की। इस दौरान आरोपियों ने फिरौती के लिये उसके साथ मारपीट की।


