Gold Silver

अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, दोनों सगे भाई

खुलासा न्यूज नेटवर्क। हनुमानगढ़ जिले की टाउन पुलिस ने एक किलो अफीम सहित 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों तस्कर सगे भाई हैं और झारखंड से हनुमानगढ़ अफीम की सप्लाई देने आए थे। सप्लाई देने से पहले ही टाउन पुलिस के हत्थे चढ़ गए। टाउन पुलिस के अनुसार विधानसभा चुनावों को देखते हुए आईजी बीकानेर और एसपी सुधीर चौधरी के निर्देशन में ऑपरेशन फ्लश आउट के तहत एनडीपीएस के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। सीआई वेदपाल ने बताया कि पुलिस टीम के साथ थानाक्षेत्र की गश्त कर रहा था। गश्त के दौरान पुलिस टीम जैसे ही हनुमानगढ़ रावतसर मेघा हाईवे रोड स्थित केएसपी नहर पुलिस के नजदीक पहुंची दो सन्दिग्ध खड़े हुए दिखाई दिए। पुलिस टीम को देखकर दोनों घबरा गए और भागने लगे। पुलिस ने शक के आधार पर दोनों को दबोचा गया। उनके पास एक बैग था। बैग में पुलिस टीम ने तलाशी ली तो बैग में एक किलो अफीम बरामद हुई। पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने पहुंची। पुलिस पूछताछ में दोनों की पहचान वीरेंद्र (29) पुत्र कृष्णा गंझू और रामकुमार (27) पुत्र कृष्णा गंझू निवासी गांव लावालोग तहसील और जिला चतरा राज्य झारखंड के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार पूछताछ में पता चला कि ये दोनों तस्कर वीरेंद्र और रामकुमार सगे भाई हैं। दोनों भाई हनुमानगढ़ में किसी को सप्लाई देने आए थे, लेकिन सप्लाई देने से पहले ही पुलिस टीम के हत्थे चढ़ गए। फिलहाल मामले में आगे की जांच सदर थानाधिकारी तेजवंत सिंह को सौंपी गई है, जो कोर्ट में तस्करों को पेश कर रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ करेगी।

Join Whatsapp 26