
घूमने आई विदेशी महिला की मौत






बीकानेर। शहर के नरेंद्र भवन में गुरुवार सुबह एक अमेरिकन महिला की मौत हो गई। जिसके बाद शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। सीएमएचओ डॉक्टर बी एल मीणा का कहना है कि मृत महिला में कोरोना के लक्षण नहीं थे। हार्ट अटैक मौत का कारण हो सकता है। फिलहाल पूरे मामले की जांच करवाई जा रही है। जानकारी अनुसार, अमेरिकी पर्यटक केरिमिया (55) बीकानेर घूमने आई थी। सुबह सीने में दर्द की शिकायत के बाद पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि महिला पहले से पैस मैकर लगाय हुआ था। वहीं महिला का बेटा शुक्रवार को बीकानेर पहुंचेगा। जिसके बाद ही पोस्टमार्टम किया जाएगा।
कोरोना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म
इस विदेशी महिला की मौत को लेकर कोरोना वायरस से पीडि़त होने को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। इस बात की चर्चा दिनभर शहर में रही। लेकिन सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने कहा कि उसकी ामैत का कारण कोरोना वायरस नहीं है,हो सकता है हार्ट अटैक से केरिमिया की मौत हुई हो।


