
कारों की आमने-सामने भिड़ंत, एक की मौत,पांच घायल






बीकानेर। जिले के नापासर थाना क्षेत्र में दो कारों की आमने सामने हुई भिड़त में एक जने की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि पांच अन्य जने घायल हो गये है। जिन्हें पीबीएम अस्पताल ले जाया गया है। जानकारी के अनुसार जयपुर रोड़ पर चम्पालाल पेट्रोल पंप के सामने यह हादसा हुआ है। जिसमें नाथूसर हॉल बीकानेर निवासी हरिसिंह की मौत हो गई है। डीओ रविन्द्र सिंह ने बताया कि रायसर स्थित चंपालाल पेट्रोल पंप के पास दो ऑल्टों कार आमने-सामने भिड़ गई।
ये हुए घायल
हादसे में पलाना निवासी किशोर सिंह,बीछवाल निवासी नरेन्द्र सिंह,इन्द्रा कॉलोनी निवासी नरपतर सिंह,रामपुरा बस्ती निवासी राजेन्द्र सिंह,सुजानगढ़ निवासी आदित्य प्रताप सिंह,सुजानगढ़ प्रदीप सिंह,सुजानगढ़ निवासी मैनाकंवर शामिल है।


