आयकर विभाग के तीन अधिकारी और सीए रिश्वत लेते पकड़े गए

आयकर विभाग के तीन अधिकारी और सीए रिश्वत लेते पकड़े गए

सर्वे कम दिखाने के लिए मांगे थे 20 लाख रुपए
नागौर। सीबीआई टीम ने बुधवार देर रात कार्रवाई करते हुए इनकम टैक्स विभाग के तीन अधिकारियों को 4 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। सीबीआई चारों को लेकर इनकम टैक्स के दफ्तर पहुंची है और फाइलों की जांच कर रही है। इन अधिकारियों ने एक व्यापारी से सर्वे कम दिखाने की एवज में 20 लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी।
रिश्वत की छठी किश्त ले रहे थे आरोपी
सीबीआई सूत्रों ने बताया कि गत दिनों एक व्यापारी के यहां सर्वे की कार्रवाई की गई थी, जिसमें सर्वे कम दिखाने की एवज में पैसे की मांग की गई थी। कुछ अधिकारियों ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि रिश्वत का छठा हिस्सा लेते हुए 4 लाख की राशि के साथ 3 अफसर पकड़े गए है। इसके बाद टीम ने कार्रवाई कर सारे दस्तावेज इक_े किए और तीन अधिकारियों को पकड़ लिया। हालांकि इस संबंध में कोई भी आधिकारिक रूप से कुछ भी कहने से बचता रहा। सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि जो भी तथ्य सामने आएंगे वह शुक्रवार सुबह ही बताए जा सकते हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |