
लिफ्ट देकर राहगीरों की जेब साफ करने वाले दो शातिर गिरफ्तार, चोरी का माल व मोटरसाईकिल बरामद की






खुलासा न्यूज, बीकानेर। लिफ्ट देकर राहगीरों की जेब से रुपए निकालने वाले दो शातिर बदमाशों को बीकानेर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चोरी किया गया माल व एक मोटरसाईकिल बरामद की है। यह कार्रवाई सदर पुलिस द्वारा की गई है। पुलिस के अनुसार 25 सितंबर को भुट्टों का कुआं थाना पुगल निवासी भैरूसिंह ने रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि 18 सितंबर को ग्यारह बजे वह बीकानेर आया। गंगानगर चौराहा पर बस से उतरकर टैक्सी में बैठकर सूरसागर के पास टैक्सी से उतरा। पीछे से दो लड़के मोटरसाईकिल पर आये व मोटरसाईकिल रोककर पूछा कि फड बाजार कौनसी गली जायेगी तो उनको गली बता दी। फिर पूछा कि आप कहां जाओगे तो कहा कि मैं तो मोड तक जाऊंगा। इस पर उन लड़कों ने कहा कि फिर बैठ जाओ हम आपको छोड़ देंगे। इस दौरान आगे वाले लड़के हेलमेट लगा हुआ था। उन्होंने महिला मंडल स्कूल के मोड के पास उसे उतार दिया। लेकिन जब कुर्ते की ऊपर की जेब संभाली तो जेब से सात हजार रुपए व आधार कार्ड गायब थे जो उन मोटरसाईकिल सवार लड़कों ने निकाल लिये। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। थाना स्तर पर गठित विशेष ने द्वारा सूचना संकलन कर व सीसीटीवी फुटैज के आधार पर आरोपी संजय सिंह बावरी व अर्जुन बावरी की पहचान कर गिरफ्तार किया गया। साथ ही चोरी का माल बरामद किया गया तथा घटना में उपयोग ली गई मोटरसाईकिल बरामद की गई। पुलिस के अनुसार आरोपी शहर में राह चलते लोगों को लिफ्ट के बहाने मोटरसाईकिल पर साथ बैठाकर उनकी जेब से रुपए चोरी की घटना को अंजाम देते है।


