बीकानेर में 59 केन्द्रों पर हुआ प्री आरएएस का एग्जाम, 32 प्रतिशत केंडिडेट्स एग्जाम देने ही नहीं आए

बीकानेर में 59 केन्द्रों पर हुआ प्री आरएएस का एग्जाम, 32 प्रतिशत केंडिडेट्स एग्जाम देने ही नहीं आए

खुलासा न्यूज, बीकानेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित प्री आरएएस एग्जाम में अकेले बीकानेर से 32 परसेंट केंडिडेट पहले दौर में ही बाहर हो गए। दरअसल, इतनी बड़ी संख्या में केंडिडेट्स एग्जाम देने के लिए ही नहीं आए। न सिर्फ बीकानेर बल्कि पूरे राजस्थान में 65.71 परसेंट केंडिडेट्स ही एग्जाम देने के लिए आए। ऐसे में करीब 35 परसेंट दावेदार तो एग्जाम से पहले ही दौड़ से बाहर हो गए हैं। दरअसल, बीकानेर में कुल 59 केंद्रों पर प्री आरएएस का एग्जाम रविवार सुबह से दोपहर तक चला। इस दौरान कहीं से नकल का मामला सामने नहीं आया है। बीकानेर के केंद्रों पर 67.67 परसेंट केंडिडेट्स उपस्थित रहे। बीकानेर में 20 हजार 138 केंडिडेट्स को 59 सेंटर्स में एग्जाम देना था। इनमें से 13 हजार 628 केंडिडेट्स ही एग्जाम देने पहुंचे, जबकि 6 हजार 510 केंडिडेट्स अनुपस्थित रहे। इसी तरह पूरे राजस्थान में 65.71 प्रतिशत केंडिडेट्स ही उपस्थित हुए। बीकानेर में एग्जाम सेंटर पर सुबह से ही भीड़ लग गई थी। बड़ी संख्या में केंडिडेट्स बीकानेर से बाहर से आए थे। जो गाडिय़ों में सीधे एग्जाम सेंटर ही पहुंचे और वहीं से वापस लौट गए। बीकानेर के 59 एग्जाम सेंटर में अधिकांश में उपस्थिति 68 से 70 प्रतिशत के बीच रही। कुछ सेंटर पर 72 प्रतिशत के आसपास भी केंडिडेट्स पहुंचे थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |