
ग्राम भरुखीरा में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता के लिए श्रमदान किया गया






- खुलासा न्यूज़ । बच्चों को प्लास्टिक थैलियों, बोतल इत्यादि के निस्तारण की जानकारी भी करवाई गई उपलब्ध,अवादा फाउंडेशन के तत्वावधान में हुआ आयोजन सैंकड़ों लोगों ने भागीदारी निभाई ।
-
बीकानेर। भरुखीरा ग्राम के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता श्रमदान किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बुजुर्ग, युवाओं, महिला शक्ति, बालिकाओं एवं बालकों ने हिस्सेदारी निभाई।
कार्यक्रम के दौरान सभी ने विद्यालय प्रांगण में कचरा एकत्रित कर कचरा पात्र में डाला, पूरे परिसर में झाड़ू लगाई गई।
इसके अलावा ग्राम के मुख्य मार्गों से स्वच्छता फेरी निकाली गई जिसमें भारत माता की जय, वंदे मातरम के उद्घोष लगाए गए युवाओं के द्वारा। -
स्वच्छता श्रमदान के अंर्तगत ग्राम के मुख्य मार्गों की सफाई, धार्मिक स्थलों, सार्वजनिक स्थानों की सफाई, जलहोद के पास सफाई, ग्राम पंचायत परिसर के आगे की सफाई, सार्वजनिक सामुदायिक शौचालयों इत्यादि कार्य बड़ी तन्मयता के साथ अंजाम दिए गए।
स्वच्छता सेवा संगोष्ठी के तहत वरिष्ठ प्रबन्धक मनीष पाण्डे ने बच्चों, युवाओं एवं शिक्षकों को प्लास्टिक बोतल, थैलियों के कचरे के निष्पादन के उपाय सुझाये, जानकारी दी एवं सभी से स्वच्छता के बारे में जागरूक होने एवं ग्राम को साफ एवं स्वच्छ रखने का सविनय आग्रह किया।
कार्यक्रम के दौरान सरपंच प्रतिनिधि मीरचन्द, प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार, शिक्षकगण, वरिष्ठ प्रबन्धक अरविंद अग्रवाल, महाप्रबंधक समीर कुमार सिंह, प्रबन्धक जसवंतसिंह राठौड़, डूंगरसिंह राठौड़, कृष्ण कुमार वर्मा, राहुल जांगिड़, नवलाराम, मनमथ, अमन शुक्ला, अजय कुशवाहा, सूरज, राकेश सहित सभी प्रकल्पों के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सिक्युरिटी की टीम ने अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई।


