
मुख्यमंत्री आज ले सकते है बड़े फैसले, केबिनेट की बैठक शाम 6 बजे






जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के अब दिन कम रह गए हैं। गहलोत सरकार सत्ता में वापसी को लेकर तमाम उपाय कर रही है। रणनीतियां बना रही है। नई योजनाएं और गिफ्ट जनता को दे रही है। राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने रविवार को अपने आवास पर केबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई है। ऐसी संभावना जताई जा रही है यह अंतिम केबिनेट बैठक हो सकती है। इस वक्त केंद्रीय योजना आयोग की टीम राजस्थान में है। कभी भी चुनाव की डेट की घोषणा हो सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए सीएम अशोक गहलोत ने शाम 6 बजे कैबिनेट बैठक बुलाई है। कैबिनेट बैठक के बाद शाम 6.30 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक होगी।
इस संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय ने सर्कुलर जारी किया है। बैठक के मद्देनजर तमाम मंत्रियों को जयपुर में ही रहने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि बैठक को लेकर अभी तक कोई एजेंडा जारी नहीं किया गया पर माना जा रहा है कि बैठक में विधानसभा चुनाव को देखते हुए कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। कई विभागों के प्रस्ताव पर केबिनेट की मुहर लगेगी।
कांग्रेस के इस नेता ने किया दावा, पायलट और गहलोत में से कौन बनेगा मुख्यमंत्री
: विधानसभा चुनाव में भले ही कांग्रेस के शीर्ष नेता सामूहिक नेतृत्व से चुनाव लडऩे की बात करते हों, लेकिन कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा के बाद अब जालोर पर्यवेक्षक रघु देसाई ने मुख्यमंत्री गहलोत तो सीएम चेहरा बताते हुए नई बहस छेड़ दी है।
दो दिन के दौरे पर जयपुर आए कांग्रेस के मुख्य पर्यवेक्षक मधुसूदन मिस्त्री ने शनिवार को वॉर रूम में 10 लोकसभा पर्यवेक्षकों से बातचीत की और उनसे दावेदारों की रायशुमारी की रिपोर्ट ली। साथ ही प्रभार वाले जिलों में चल रही चुनावी तैयारियों पर भी चर्चा की। रविवार को भी मिस्त्री करीब 15 लोकसभा पर्यवेक्षकों रिपोर्ट लेंगे।


