
राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) उप शाखा की बैठक आयोजित






लूणकरणसर से संवाददाता लोकेश बोहरा। तहसील अध्यक्ष रतिराम सारण की अध्यक्षता में शिव भवन जाट धर्मार्थ संस्थान लूनकरणसर संपन हुई। जिसमे प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रेवंतराम गोदारा ने गैर शेक्षणिक मुद्दो पर विचार व्यक्त किए, जिसमें संगठन के सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा की गई व विभिन्न दलों का गठन किया गया तथा गैर शैक्षणिक कार्यक्रम के बहिष्कार करने पर चर्चा की। प्रवक्ता जितेंद्र गोदारा ने बताया कि इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य खुमानाराम सारण, प्रांतीय संरक्षक केसरा राम गोदारा, देवेंद्र सारण, लालचंद थोरी प्रदीप बिजारणिया संघर्ष समिति संयोजक, अरुण गोदारा जिला प्रवक्ता, पूनम चंद शर्मा, कैलाश डूडानी, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण सियाग, अजीत नाथ, अजीज शाह,रामेश्वर स्वामी उपस्थित रहे।


