
किसान महासम्मेलन की तैयारियों में जुटे कार्यकर्ता, बड़ी संख्या शामिल होंगे किसान






बीकानेर। भारतीय किसान संघ की ओर से 3 अक्टूबर को किसान महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर पिछले कई दिनों से तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह ‘श्रीडूंगरगढ़ चलो’ के पोस्टर लगाए जा रहे है। आयोजकों को भी पूरी उम्मीद है कि इस महासम्मेलन बड़ी संख्या में किसान हिस्सा लेने के लिए श्रीडूंगरगढ़ पहुंचेंगे। यहां आने के लिए आयोजकों की ओर से भी विशेष व्यवस्था की गई है। किसान संघ के तोलाराम जाखड़ ने बताया कि किसान महासम्मेलन को लेकर किसानों की समस्याओं को लेकर किसान महासम्मलेन का आयोजन किया जा रहा है। तीन अक्टूबर को सुबह 11 बजे से दशहरा मैदान सरदारशहर रोड श्रीडूंगरगढ़ में महासम्मलेन आयोजित होगा, जिसमें बड़ी संख्या में किसान यहां आएंगे। इस दौरान किसानों की समस्याओं को लेकर बात रखी जाएगी। सम्मलेन को लेकर तैयारियां भी पूरी कर ली गई है। आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी किसानों को सम्मलेन में शामिल होने का निमंत्रण भेजा गया है। उम्मीद की जा रही है की बड़ी संख्या में किसान इस सम्मलेन में हिस्सा लेंगे और अपनी समस्याएं इस मंच के माध्यम से साझा करेंगे।


