Gold Silver

बीकानेर मार्ग पर पुरानी रंजिश में भिड़े दो पक्ष, तीन राउंड फायरिंग

बीकानेर मार्ग पर पुरानी रंजिश में भिड़े दो पक्ष, तीन राउंड फायरिंग

अनूपगढ़। पुरानी रंजिश को लेकर दो बीच सड़क पर दो पक्षों के बीच टकराव हो गया। इस दौरान एक पक्ष की ओर से हवाई फायरिंग भी की गई। जिसका वीडियो समाने आया है। मामला अनूपगढ़ जिले का है। थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि बीकानेर मार्ग के नेशनल हाइवे नंबर 911 पर स्थित गांव पतरोड़ा के पास मुख्य सड़क पर दो पक्षों में टकराव हो गया। टकराव की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। इस दौरान एक पक्ष ने तीन राउंड फायरिंग कर दी। जिससे हालात तनावपूर्ण हो गए। गनीमत ये रही कि फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ। वहीं टकराव के दौरान हुई पत्थरबाजी में 4 लोग घायल हुए हैं। जिन्हे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां से चारों को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया। मामले की सूचना पर थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ को मौके से खदेड़कर शांति व्यवस्था कायम की। रात लगभग 11 बजे हुए घटनाक्रम के बाद शनिवार दोपहर तक पुलिस मौके पर मौजूद रही। वहीं घायलों के बयान लेने के लिए दो पुलिसकर्मियों को श्रीगंगानगर भेजा गया है। जिसके आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पूरे मामले में दोनों पक्षों के 6 लोगों को राउंड अप किया गया हैं। थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि गांव पतरोड़ा के दो पक्षों में पिछले दो सालों से किसी बात पर विवाद चल रहा था। दोनों पक्षों के घर पतरोड़ा गांव में आमने-सामने हैं। विवाद के दौरान एक बार लडाई झगड़ा होने पर पंचायत के माध्यम से राजीनामा भी हो गया था।

Join Whatsapp 26