
सतर्क रहें! बीकानेर शहर में झपट्टा मार मोबाइल छीनने वाले गिरोह के हौसले बुलंद, इन दिनों है सक्रिय






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर शहर में इन दिनों झपट्टा मार मोबाइल छीनन वाला गिरोह सक्रिय है। 23 सितंबर की रात को 9:30 बजे पंडित धर्मकांटे के सामने संजय शर्मा उर्फ छोटू महाराज के साथ तीन लड़कों ने इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया। शर्मा ने बताया कि बाइक पर सवार होकर आए तीन लड़कों ने उसका मोबाइल छीनकर भाग गए। इस संबंध में शर्मा ने पुलिस थाने में एफआईआर भी दर्ज करवायी, जिसमें बाइक के नंबर भी बताये है। शर्मा का कहना है कि अभी तक पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर पाई है। शर्मा ने कहा कि रोज व्हाट्सअप पर एक दो न्यूज़ छीना झपट्टी की आ रही है। सरकार द्वारा इतना खर्चा कर के हर चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है, फीर भी पुलिस खाली हाथ है। जिस चौराहे पर संजय शर्मा के साथ ये घटना हुईं है वहां पर भी सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है। शर्मा ने बताया कि कुछ युवक शहर मे सुनसान रास्तों पर छीना झपट्टी करते थे, अब तो चौराहे पर से भी मोबाईल छीनकर ले जाते है। इनके हौसले इतने बुलंद है इनको पुलिस का भी खौफ नहीं है।


