Gold Silver

पूछताछ में हार्डकोर अपराधियों ने उगले राज, दो व्यक्तियों की हत्या करने की बनाई थी योजना, बीकानेर पुलिस भी लाएगी प्रॉडक्शन वारंट पर

खुलासा न्यूज नेटवर्क। चूरू जिले के दूधवाखारा थाना क्षेत्र के एनएच 52 पर बावरियों की ढाणी के पास डकैती की योजना बनाते समय पुलिस ने श्रवण सिंह सोडा, अंकुश चालिया, रवि कुमार, मुकेश कुमार व करणीसिंह उर्फ करणप्रताप सिंह को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आरोपियों ने दूधवाखारा पुलिस द्वारा लिए गए रिमांड के दौरान कई राज उगले। डकैती के बाद इन बदमाशों की श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में रंजिश को लेकर दो व्यक्तियों का मर्डर करने का भी प्लान था। दूधवाखारा पुलिस ने पांच पिस्टल, 11 मैग्जीन और 54 जिंदा कारतूस के साथ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस के अनुसार संपत नेहरा और रोहित गोदारा जैसे गैंगस्टर के साथ रह चुके श्रवण सोडा इनमें सबसे खतरनाक अपराधी है। जो हत्या की वारदात को भी अंजाम दे चुका है। आरोपी के खिलाफ गुजरात के गांधी धाम, हरियाणा के रोहतक व बीकानेर के कई थानो में 20 से अधिक मामले दर्ज है। पुलिस के रिमांड नोट में आरोपियों ने कई राज उगले है।

पुलिस के अनुसार हथियारों के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने का शोकीन श्रवण सिंह सोडा ने बाइक चोरी से अपराध की दुनिया में कदम रखा था। श्रवण सिंह व मुकेश से रोहतक क्राइम ब्रांच की टीम ने पूछताछ की है। दोनों ने रोहतक में डकैती व फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था। इनको बीकानेर, रोहतक व गुजरात के गांधी धाम की पुलिस भी प्रोडक्शन वारंट पर लेकर जाएगी। इन बदमाशों में रवि एथलेटिक खिलाड़ी है जो नेशनल तक खेल चुका है। इसी गैंग का गिरफ्तार अंकुश चालिया लेब टैक्निशियन का कोर्स कर चुका है। दोनों ही सोशल मीडिया पर गैंगस्टर को फोलो कर के अपराधि की दुनिया में आये है। रिमांड अवधि के दौरान बदमाशों से मिली सूचना के आधार पर बीकानेर पुलिस ने विष्णु सिहाग को गिरफ्तार किया है। वहीं हार्डकोर अपराधी रूद्रप्रताप सिंह व दिनेश बिश्नोई को जोधुपर की बनाड़ पुलिस ने पकड़ा। जिन्हें बाद में बीकानेर पुलिस लेकर गई। पुलिस रिमांड में सामने आया कि दूधवाखारा पुलिस की गिरफ्त में आने से पांचों बदमाशों ने नोहर में एक बदमाश के पास रात में रूके थे।

Join Whatsapp 26