
एमडी व स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार, खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ जारी






खुलासा न्यूज, बीकानेर। अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्मैक, एमडी के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसपी के निर्देशन में बज्जू पुलिस ने की है। पुलिस ने गश्त के दौरान भोजासर निवासी लक्ष्मण सिंह पुत्र किशोर सिंह को तीन ग्राम स्मैक और पांच ग्राम एमडी जब्त की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी से अवैध मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।


