
… तो लागू होगा ‘एमपी फॉर्मूला’, केंद्रीय मंत्री और सांसद लड़ेंगे विधानसभा चुनाव ! आई ये बड़ी खबर






… तो लागू होगा ‘एमपी फॉर्मूला’, केंद्रीय मंत्री और सांसद लड़ेंगे विधानसभा चुनाव ! आई ये बड़ी खबर
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने तीन केन्द्रीय मंत्रियों सहित सात सांसदों को चुनावी मैदान में उतारा है। राजस्थान में भी पार्टी 6-7 सांसदों के नाम पर मंथन कर रही है। इनमें एक या दो केन्द्रीय मंत्री हो सकते हैं। इन्हें उन विधानसभा सीट से उतारा जा सकता है, जहां अभी पार्टी कमजोर नजर आ रही है। इन सीटों पर सत्ता विरोधी लहर का आकलन भी किया गया है। हालांकि, मध्यप्रदेश और राजस्थान की राजनीतिक स्थितियां अलग-अलग है। वहां पार्टी सत्ता और राजस्थान में विपक्ष में है। इसलिए पार्टी सभी दृष्टियों पर होमवर्क कर रही है। इसी आधार पर ऐसे सांसदों की संख्या कम भी हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में शनिवार को कोर कमेटी के बैठक होनी है, जिसमें वे शीर्ष नेता शामिल होंगे जो 27 सितम्बर को जयपुर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बैठक में मौजूद थे।


