Gold Silver

बीकानेर: भारतमाला सड़क के छह नाकों पर संचालित होंगे चेकपोस्ट

बीकानेर. जिले में पुलिस की सख्ती के चलते मादक पदार्थ तस्करों ने नए रूट बना लिए हैं। तस्करों ने भारतमाला सड़क को तस्करी के लिए चुना है। भारतमाला सड़क पर लग्जरी गाड़ियों से तस्करी की जा रही है। जिला पुलिस इसको रोकने के लिए जिले की सीमा में छह जगह पर चेक पोस्ट लगाएगी। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने पुलिस अधिकारियों के साथ भारतमाला सड़क के सभी छह जगहों के प्रवेश व निकास पॉइंट का निरीक्षण किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) दीपक शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉ. प्यारेलाल शिवरान सहित अनेक अधिकारी साथ थे। जिला पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक इस साल अब तक अवैध शराब तस्करी के 392 प्रकरण दर्ज कर 392 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपियों से 29 हजार 840 लीटर शराब बरामद की गई। मादक पदार्थ तस्करी के 241 प्रकरण दर्ज कर 316 व्यक्तियों को पकड़ा गया। भारतमाला सड़क पर महाजन के जैतपुर, नापासर के नौरंगदेसर, कालू के कपूरीसर, लूणकरनसर के उच्छंगदेसर, नोखा के रासीसर एवं पांचू में एंट्री व एग्जिट पॉइंट हैं। इन पर पुलिस सख्ती करेगी।

Join Whatsapp 26