
लंबित मांगों के चलते रेडियोग्राफर करेंगे लगातार काली पट्टी बांध कर कार्य






खुलासा न्यूज़ रिपोर्टर लूणकरणसर लोकेश बोहरा।बीकानेर जिला अध्यक्ष शहनाज आलम के अध्यक्षता में रेडियोग्राफर सोसायटी के प्रदेश व्यापी आव्हान पर जिले के रेडियोग्राफर अपनी लंबित मांगों पर राज्य सरकार के ध्यान आकर्षण हेतु लगातार सांकेतिक रूप से विरोध प्रकट करते हुए काली पट्टी बांध कर कार्य करेंगे । रेडियोग्राफर की सरकार से मांग है की राज्य सरकार से 14 जुलाई को हुई वार्ता के मीटिंग मिनट अभी तक जारी नही किए गए है सरकार जब तक उक्त वार्ता के मीटिंग मिनट जारी नही करती है तब तक लगातार रेडियोग्राफर काली पट्टी बांध कर कार्य करेंगे । इस दौरान रेडियोग्राफर संवर्ग की प्रमुख मांगो का ज्ञापन जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री तक भिजवाया जायेगा रेडियोग्राफर संवर्ग की प्रमुख मांगे केंद्र के समान ग्रेड पे 4200 रेडियेशन अलाउंस बेसिक का 25 प्रतिशत मेस अलाउंस नर्सिंग के समान पदनाम परिवर्तित कर रेडियोलोजी ऑफिसर करने तथा सहायक रेडियोग्राफर भर्ती में पद वृद्धि करने नवीन स्टाफिंग पेटर्न लागू करना है ।


