Gold Silver

राजस्थान में चुनाव कार्यक्रम के ऐलान का काउंटडाउन, इस दिन हो सकती है घोषणा, जानें लेटेस्ट अपडेट

जयपुर। चुनाव आयोग आज से तीन दिन के राजस्थान दौरे पर है। अगले तीन दिन तक चुनाव तैयारियों का जायजा लेने को केंद्रीय चुनाव आयोग की 3 सदस्यीय टीम आज जयपुर पहुंचेगी। उम्मीद की जा रही है कि जल्द राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की तारीखों का एलान हो जाएगा। केंद्रीय चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त आयुक्त राजीव कुमार, निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय और निर्वाचन आयुक्त अरूण गोयल तीन दिवसीय यात्रा पर 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक जयपुर में रहेंगे। इस दौरान वे प्रदेश में विधानसभा आम चुनाव-2023 की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनाव की रणभेरी अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में बज सकती है। चुनाव आयोग आठ से 15 अक्टूबर के बीच इन पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है। चुनाव आयोग शुक्रवार से राजस्थान के तीन दिवसीय दौरे पर जा रहा है और अगले सप्ताह ही तेलंगाना के दौरे पर जाएगा। पांच अक्टूबर को तेलंगाना के दौरे से लौट कर चुनाव आयोग समग्र समीक्षा कर चुनाव की घोषणा करेगा। पिछली बार 2018 में छह अक्टूबर को चुनाव की घोषणा के साथ आचार संहिता लागू हुई थी। इस बार यह घोषणा करीब एक सप्ताह देरी से की जा सकती है। आम चुनाव 2024 से ठीक पहले सेमीफाइनल माने जा रहे हिंदी पट्टी के तीन प्रमुख राज्यों सहित इन पांच राज्यों के चुनाव देश की राजनीति के लिए अहम है। हालांकि 2018 में राजस्थान, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ में सरकारें गंवाने के बावजूद भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में लोकसभा चुनाव में इन राज्यों में बंपर सफलता (65 में से 62 सीटें) हासिल की थी। इस बार कांग्रेस को उम्मीद है कि वह राजस्थान व छत्तीसगढ़ में सरकार बचा कर और मध्यप्रदेश में भाजपा से सत्ता छीन कर लोकसभा चुनाव में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।

Join Whatsapp 26