
राजस्थान में मानसून के बाद बारिश की उम्मीद, नया सिस्टम 2 अक्टूबर तक सक्रिय रहेगा






राजस्थान में मानसून के बाद बारिश की उम्मीद, नया सिस्टम 2 अक्टूबर तक सक्रिय रहेगा
राजस्थान में मानसून अब विदाई की ओर बढ़ रहा है। सितंबर महीने में राज्य में औसत बारिश के मुकाबले 27 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। इस दौरान, दक्षिण-पूर्वी जिलों में अच्छी बारिश हुई है, जबकि उत्तर-पश्चिमी जिलों में बारिश कम रही है। पुरे सितंबर महीने में औसत बारिश 63.5MM होती है, लेकिन इस बार 29 दिनों में लगभग 83 MM बारिश हो गई। और अभी भी कुछ संभागो में बारिश हो रही है। कल, 28 सितंबर को, उदयपुर, सिरोही, पाली, डूंगरपुर समेत दक्षिण-पूर्वी जिलों में हल्की बारिश हुई। इन जिलों में बादल छाए रहे और कुछ स्थानों पर तेज हवाएं भी चलीं। राज्य के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहा। आपको बता दें कि राजस्थान के कई जिलों में अभी भी बारिश का मध्यम दौर जारी है और दक्षिण-पश्चिमी हिस्सों में कल देर रात कुछ जगह हल्की बारिश भी हुई। उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़ के अलावा जोधपुर, फलोदी के कुछ एरिया में कल देर शाम मौसम बदला और बादल छाने के बाद यहां हल्की बारिश हुई। राजसमंद, भीलवाड़ा एरिया में भी कुछ जगह बादल छाए और हल्की बूंदाबांदी हुई। राज्य के बाकी जिलों में मौसम साफ रहा और दिन में धूप रही।


