
11वीं क्लास की छात्रा को ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार, पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज बीकानेर। नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई जेएनवीसी पुलिस ने एसपी तेजस्विनी गौतम के निर्देशन में की है। दरअसल, 25 सितम्बर को पीडि़ता की मां ने रिपोर्ट देते हुए बताया था कि उसकी 16 साल की बेटी जो कि 11वीं पढ़ती है। उसको आधी रात को सागर नाम का व्यक्ति बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। परिवादिया ने विभिन्न आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने परिवादिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जिस पर पुलिस टीम ने जांच शुरू की ओर जांच करते हुए मात्र 12 घंटे में ही बालिका को दस्तयाब किया। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए रैगरों के मौहल्ले के रहने वाले सागरमल पुत्र प्रेमचंद को पॉक्सो और दुष्कर्म की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है।


