
दिल के अरमां आसूंओं संग बह गए कांग्रेस ने पंचायत सहायकों का वादा नहीं किया पूरा






बीकानेर। कांग्रेस के जन घोषणा पत्र में पंचायत सहायकों को नियमित करने का वादा था पंचायत शिक्षकों एवं विद्यालय सहायकों को नियमित करें सरकार एवं अपना वादा पूरा पूरा करें देवीसिंह देवल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखा पत्र वादा याद दिलाया दिल के अरमां आसूंओं संग बह गए कांग्रेस की जन घोषणा पत्र में पंचायत सहायकों को नियमित करने का वादा था कांग्रेस की अशोक गहलोत के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद संविदा कर्मियों को नियमित करने के लिए कमेटी बनाई जिसके अध्यक्ष बी डी कल्ला को बनाया गया लेकिन अभी तक कमेटी ने अपनी रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया है राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त पंचायत शिक्षक एवं पंचायत शिक्षक एवं विद्यालय सहायक संघ के प्रदेश संरक्षक देवी सिंह देवल कूपडावास ने बताया कि पंचायत शिक्षकों एवं विद्यालय सहायकों संविदा कर्मियों के दिल के अरमां आसूंओं संग बह गए हैं सरकार ने संविदा कर्मियों को स्थाई करने की बजाय राजस्थान संविदा सेवा नियम 2022 बनाया गया है यह नियम बने 18 माह पूरे हो गए हैं 12 दिसंबर 2022 में पंचायत सहायकों में से शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त पंचायत सहायक को पंचायत शिक्षक एवं अप्रशिक्षित पंचायत सहायक को विद्यालय सहायक बना दिया है जबकी सभी पंचायत सहायकों को नियमित करना था तथा बाद में अप्रशिक्षित पंचायत सहायक को शिक्षक प्रशिक्षण दिलवाना था आज सरकार ने बड़े संघ को तोडक़र पंचायत शिक्षक एवं विद्यालय सहायक अलग अलग पद कर दिए हैं देवल ने बताया कि 9 माह बाद भी पंचायत शिक्षकों एवं विद्यालय सहायकों को नियुक्ति के समय जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा मुख्यालय के आदेश की पालना नहीं की गई है नियुक्ति पत्र में लिखा है कि मानदेय में से 10 प्रतिशत मानदेय कटौती एन पी एस व 1500 रूपए मेडिक्लेम के व 500 रूपए दुर्घटना बीमा के कटोती करने थे यह कब से कटने शुरू हो अभी तक कोई स्पष्ट गाईड लाईन नहीं है न मेडि क्लेम न दुर्घटना बीमा शुरू किया गया इससे संविदा कर्मियों में भारी रोष है देवल ने बताया कि राज्य में दो पंचायत शिक्षक की मौत हो गई दुर्घटना बीमा नहीं होने की वजह से उन्हें कोई आर्थिक सहायता नहीं मिली है पंचायत शिक्षक को 16900 रूपए मासिक मानदेय मिल रहा है व विद्यालय सहायक को 10400 रूपए प्रदेश संरक्षक देवी सिंह देवल ने बताया कि संविदा सेवा नियम 2022 में लिखा है कि संविदा कर्मियों को मेडिकल अवकाश पीएल मिलेगी व रोस्टर पुस्तिका बनाई जाएगी लागू होगी जैसे सरकारी कर्मचारी के सर्विस बुक होती है लेकिन अभी तक यह भी शुरू नहीं किया गया है प्रदेश संरक्षक देवी सिंह देवल कूपडावास ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर संविदा कर्मियों पंचायत शिक्षकों एवं विद्यालय सहायकों को नियमित करने का निवेदन किया है तथा विधानसभा चुनाव पूर्व कांग्रेस की जन घोषणा पत्र में पंचायत सहायकों को नियमित करने का वादा किया था उसको याद दिलाया पंचायत सहायक को ही पंचायत शिक्षक एवं विद्यालय सहायक बनाएं है देवल ने बताया कि विधानसभा चुनाव वापस होने वाले हैं शीघ्र आदर्श आचार संहिता लगने वाली है आचार संहिता लगने से पूर्व पंचायत शिक्षकों एवं विद्यालय सहायकों को नियमित करें अप्रशिक्षित विद्यालय सहायको को शिक्षक प्रशिक्षण या ब्रिज कार्स करवाएं व मानदेय में बढ़ोतरी करें इस भौतिक युग में इतने कम मानदेय में घर खर्च चलाना बहुत मुश्किल हो रहा है


