
बाल विवाह रोकथाम के लिए किया जागरूक






बीकानेर। राजस्थान महिला कल्याण मंडल की एक्सेस टू जस्टिस फोर चिल्ड्रन परियोजना -2 के अन्तर्गत कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन व बचपन बचाओ आंदोलन के संयुक्त तत्वावधान में जिले में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। परियोजना जिला समन्वयक विजयलक्ष्मी पालीवाल ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गीगासर बीकानेर में बाल विवाह मुक्त शपथ दिलाई गई और बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने के गावों मे घर घर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। विद्यालय के प्रिंसिपल जगदीश प्रसाद, शिक्षक गोवर्धन, परवीन, जसवीर अंजूलता, मंजू, कंचन जयपाल, नारायण राम, बजरंग लाल एवं समस्त स्कूल स्टाफ ने भी बाल विवाह मुक्त की शपथ ली। इस अभियान के सीएसडब्ल्यू कार्यकर्ता लक्ष्मीनारायण और पिंकी ने भी बाल विवाह से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में विस्तार से समझाया।


