Gold Silver

बीकानेर: ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, दो व्यक्तियों की मौत

बीकानेर। गंगाशहर थाना इलाके में एक ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया, जिससे दो व्यक्तियों की मौत हो गई। गंगाशहर एसएचओ परमेश्वर सुथार ने बताया कि जैसलमेर निवासी अर्जुनसिंह व उसका साथी बाइक पर जा रहे थे। नोखा रोड पर ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह दोनों गंभीर घायल हो गए। हादसे के बाद दोनों घायलों को लेकर पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा लेकर गए, जहां बाद में दोनों की मौत हो गई। ट्रक को जब्त कर लिया गया। ट्रक पंजाब नंबर का है। चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। मृतक के परिजनों को सूचित किया है, जबकि दूसरे मृतक की देररात तक पहचान नहीं हो पाई।

Join Whatsapp 26