Gold Silver

राजस्थान के इस शहर में बनेगा हाई स्पीड ट्रेनों की स्पीड ट्रायल के लिए पहला रेलवे टेस्ट ट्रैक

राजस्थान के इस शहर में बनेगा हाई स्पीड ट्रेनों की स्पीड ट्रायल के लिए पहला रेलवे टेस्ट ट्रैक

जोधपुर। देश में हाई स्पीड ट्रेनों की स्पीड ट्रायल के लिए पहला रेलवे टेस्ट ट्रैक राजस्थान में बनेगा। इस ट्रैक का निर्माण उत्तर पश्चिमी रेलवे के जोधपुर मंडल में शुरू हो गया है। अमेरिका, आस्ट्रेलिया और जर्मनी की तर्ज पर नावां सिटी के पास इसे बनाया जा रहा है। इस ट्रायल ट्रैक पर वंदे भारत, हाई स्पीड, लोकोमोटिव व रेगुलर ट्रेनों का ट्रायल रन होगा। उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर विकसित होने वाले करीब 60 किलोमीटर लंबे इस रेलवे टेस्ट ट्रैक के निर्माण कार्य दो फेज में तैयार किया जाएगा। 819.90 करोड़ रुपए की लागत से यह डेडिकेटेड टेस्ट ट्रैक दिसंबर 2024 तक बनकर तैयार हो जाएगा। रेलवे का कहना है कि इस ट्रैक परियोजना के पूरा होने के साथ भारत ऐसा पहला देश होगा जिसके पास रोलिंग स्टॉक के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों की व्यापक परीक्षण सुविधाएं होंगी। जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे की तकनीकी जरूरतों को पूरा करने वाले एकमात्र अनुसंधान संगठन रिसर्च एंड स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन (आरडीएसओ) द्वारा विकसित किया जा रहा देश का पहला रेलवे टेस्ट ट्रैक जोधपुर मंडल के नावां रेलवे स्टेशन के पास गुढा-ठठाणा मीठड़ी के बीच बिछाया जा रहा है। ट्रैक बनाने के लिए नावां रेलवे स्टेशन के पास गुढा-ठठाणा मिठड़ी क्षेत्र में भूमि को एक्वायर कर टेस्ट ट्रैक का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। बता दें कि टेस्ट ट्रैक का निर्माण दो फेज में पूरा होगा। जिसमें पहला फेज 25 किलोमीटर का है तथा इसके तहत मेजर ब्रिज का निर्माण कार्य 95 फीसदी पूरा भी करवा लिया गया है। इसके अलावा टेस्ट के उद्देश्य से 34 छोटे ब्रिजों का भी निर्माण करवाया जा रहा है, जिनमें से 24 का कार्य पूरा हो चुका है और शेष 10 का कार्य प्रगति पर है।

Join Whatsapp 26