Gold Silver

स्प्रे चढऩे से युवक की दर्दनाक मौत, फसलों पर कर रहा था छिडक़ाव

बीकानेर। खेतों व ट्यूबैवल की फसलों में छिडक़ा जाने वाला स्प्रे जानलेवा साबित हो रहा है। इस स्प्रे से लगातार मौते हो रही है जो कि चिंता का विषय है। ताजा मामला नाल थाना क्षेत्र के जयमलसर गांव से सामने आया है। जहां स्प्रे चढने से एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार जयमलसर निवासी कोजूराम पुत्र फकीराराम (30) को स्प्रे चढने से तबीयत खराब हो गई थी। जिसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां देररात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फिलहाल शव को मोर्चरी में रखवाया गया। जानकारों का मानना है कि फसलों को बचाने के लिए छिडक़ा जाने वाला जहर (स्प्रे) बहुत ज्यादा खतरनाक होता है। इसमें बरती गई थोडी बहुत लापरवाही जान पर भारी पड़ जाती है।

Join Whatsapp 26