
जमीनी विवाद के चलते पाइप-सरियों से बोला हमला, हाथ-पैर तोड़े







खुलासा न्यूज, बीकानेर। कार सवार युवकों द्वारा बाइक सवार भाईयों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना चुरू के सदर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे की है। जहां पर बाइक पर भाई के साथ चूरू आ रहे युवक को कार सवार युवकों ने रास्ते में रोककर सरिए और पाइप से मारपीट कर हाथ-पैर तोड़ दिए। इस सम्बंध में लादडिय़ा निवासी रणवीर सिंह ने बताया कि मंगलवार को अपने छोटे भाई कृष्ण सिंह के साथ बाइक पर किसी काम से चूरू आ रहा था। एनएच 52 पर गल्फार कैम्प के पास कार में सवार होकर आए लादडिय़ा निवासी प्रदीप सिंह, दीपेन्द्र सिंह, घंटेल निवासी गंगासिंह और 4 अन्य आए। जिन्होंने कृष्ण को रास्ते में रोककर उसके साथ पाइप और सरियों से मारपीट की। मारपीट करते हुए उन्होंने उसके हाथ-पैर तोड़ दिए। मिली जानकारी के अनुसार जमीनी विवाद को लेकर यह मारपीट की गयी है।


