
वेतन,पेंशन नहीं मिलने से रोडवेज कर्मियों ने आज आक्रोशित प्रदर्शन किया







बीकानेर। गत पांच सालों से रोडवेज करमचारियों को समय पर वेतन,पेंशन व विभिन्न रिटायरल भुगतान विलंबित व समय पर नहीं मिलने से आर्थिक तंगी झेल रहे है।अभी तक दो माह समाप्ति पर होने के बावजूद वेतन,पेंशन नहीं मिले हैं। रोडवेज के उच्च प्रशासन को निरंतर ज्ञापन, प्रदर्शन, आंदोलनों द्वारा चेताया जाता रहा है ।पर रोडवेज की अफशरशाही कुछ सुनने को तैयार ही नहीं।ऐसा लगता है उन पर राज्य सरकार का कोई अंकुश व नियंत्रण है ही नही ं। शाखा सचिव गिरधारीलाल ने बताया कि रिटायर्ड होने के लंबे अंतराल तक समय पर विभिन्न रिटायरल भुगतान नहीं मिलते।सरकार ने रोडवेज में ओल्ड पेंशन तो लागू कर दी परंतु इसके आदेश रोडवेज ने मनमाने तरीकों से तोड़ मरोड़ कर लागू करने से करमचारियों को ओपीएस का लाभ नहीं मिल रहा है।ओपीएस की राशि मनमानी, बेहिसाबी वसूली की जा रही है जिससे करमचारियों में आक्रोश है।इसकी कोई सुनवाई भी नहीं की जा रही है।केवल जीपीएफ फंड करोड़ों में संचय करने पर जोर दिया जा रहा है।ओपीएस की राशि माह मई में जमा कराने के बावजूद अभी तक ओपीएस पेंशन चालू नहीं की जा रही है।सचिव ने आगे बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की पालना में माह मई 23 को करमचारी भविष्य निधि संगठन दिल्ली (ईपीएफओ )द्वारा उच्च वेतन पर हायर पेंशन देना तय किया परंतु इसका रिकॉर्ड रोडवेज द्वारा पूरा नहीं किया जाने व ईपीएफओ को उपलब्ध नहीं कराने से हायर पेंशन मिलने में रोड़ा अटक रहा है।80त्नकरमचारियों को नुकसान हो रहा है। सचिव ने बताया कि 29 सितंबर को माननीय मुख्यमंत्री जी के बीकानेर आगमन परज्ञापन देते हुए रोडवेज व करमचारियों की पीड़ा को विस्तार से अवगतकराया जायेगा।आज राजस्थान रोडवेज के सभी इकाइयों पर विरोध प्रर्दशन किये गये हैं।आज के प्रदर्शन में रामेश्वर खीचड़, किसन सिंह चौहान, रविंद्र जेतली, देवीलाल नाई, हेतराम विश्नोई, बालकृष्ण, रोशन अली,लक्षमीनारायण किराड़ू, घनश्याम शर्मा, अर्जुन विश्नोई इत्यादि उपस्थित रहे।


