Gold Silver

राजस्थान में आज यहां होगी बारिश, अलर्ट जारी

राजस्थान में बारिश की गतिविधियां मंगलवार को भी जारी रहेगी। इस दौरान प्रदेश में हल्की तो कहीं मध्यम गति की बारिश होगी। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर व स्काई मेट दोनों ने इस संबंध में अलर्ट जारी किया है। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मानसूनी गतिविधियां कम हो गई है। जो बुधवार से आगामी तीन से चार दिनों तक बिल्कुल कम हो जाएगी। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार राजस्थान में मंगलवार को बीकानेर, जयपुर, अजमेर, कोटा व उदयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। 27 सितंबर से अगले तीन-चार दिनों के दौरान राज्य के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है।

Join Whatsapp 26