
भारतीय किसान संघ द्वारा 12 दिन से लगातार धरना जारी







खुलासा न्यूज़ रिपोर्टर लूणकरणसर लोकेश बोहरा। लूणकरणसर तहसील से बड़ी संख्या में किसान बकाया फसल बीमा कलेम को लेकर बीकानेर जिला कलेक्टर के आगे धरना जारी है । इस आंदोलन में किसानों का बहुत बड़ा सहयोग रहा है, जिसमे 27 तारीख को राज्यपाल, कृषि मंत्री, कानून मंत्री व कृषि विभाग अधिकारी बीमा कंपनी के अधिकारियों से वार्तालाप होगी। इस अवसर पर भारतीय किसान से जिला उपाध्यक्ष धनराज तावनिया ने बताया कि इस धरने से सरकार की और अधिकारीयों की भी आंखें खुलेगी। तहसील स्तर पर हमने धरना देकर देख लिया अब जिला स्तर पर देखते हैं प्रशासन और सरकार हमारी बात सुनता है कि नहीं।


