
घर जा रहे युवकों पर रॉड से किया हमला, शोर शराबा हुआ तो भाग छूटे आरोपी







खुलासा न्यूज बीकानेर। घर जा रहे युवकों लोहे की रॉड से हमला करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में कोटगेट पुलिस थाने में बान्द्रा बास निवासी सलामुद्दीन ने अंकित उर्फ अंकि, सुरेन्द्र व चार-पांच अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 23 सितम्बर की रात को 11 बजे के आसपास की बताई है। परिवादी ने बताया कि वह अपने दो दोस्तों के साथ घर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में गली में रहने वाले युवक मिले। आरोपियों ने परिवादी व उसके दोस्तों को रोककर गाली गलौच की। जब उसने रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। इस दौरान आरोपियों ने परिवादी पर लोहे की रॉड से हमला किया। जिससे उसके पैर चोटें आयी। परिवादी ने बताया कि शोर-शराबा करने पर आरोपी भाग गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।


