
कृष्णा पब्लिक स्कूल उदयरामसर ने कराटे प्रतियोगिता एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया







श्री कृष्णा पब्लिक सेकेंडरी स्कूल उदयरामसर (बीकानेर) ने एक बार फिर रचा इतिहास
खुलासा न्यूज़ बीकानेर। 67वी जिला स्तरीय प्रतियोगिता 2023 कराटे प्रतियोगिता बीकानेर जिले में श्री कृष्णा पब्लिक सेकेंडरी स्कूल उदयरामसर के होनहार छात्रों ने 16 मेडल जीतकर अपने माता-पिता व स्कूल का नाम रोशन कर के बीकानेर जिले में अलग ही पहचान दिलाई |
अंडर 19 में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले छात्र अमन यादव, सुखदेव भांबू, हर्षित शर्मा, अंडर 17 में दर्शिता शर्मा, वासुदेव शर्मा, शुभम साहू, पवन बिश्नोई, अभिजीत मेघवाल ने मैडल जीते।
सिल्वर मेडल में अंडर 19 में जयश्रीकृष्णा शर्मा , लब्धि सुराणा, उज्वल शर्मा, मयंक यादव, ब्रोंज मैडल में दुष्यंत सिंह यादव ने प्राप्त किया|
अंडर 14 ,बॉक्सिंग प्रतियोगिता 2023 में विद्यालय के 4 छात्रों ने मेडल जीतकर अपने माता-पिता और विद्यालय का नाम रोशन किया
मेडल प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा। मोहित मेघवाल (गोल्ड मेडल), इरफान खान (सिल्वर मेडल), अरशद खान व बलदेव मुंड ने (ब्रोंच मेडल) प्राप्त किया | श्री कृष्णा पब्लिक सेकेंडरी स्कूल उदयरामसर के डायरेक्टर वीरेंद्र सिंह यादव, प्रधानाचार्य श्रीमति सुरेश यादव व विद्यालय परिवार ने माला पहनाकर स्वागत किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनको ढेर सारी बधाइयां व शुभकामनाएं दी !
श्री कृष्णा पब्लिक सेकेंडरी स्कूल उदयरामसर के डायरेक्टर
श्री वीरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि आज पढ़ाई के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी है! बच्चों के शारीरिक तथा मानसिक विकास के लिए खेल ही उनका जीवन है, अत: पढ़ाई के साथ साथ हमारे विद्यालय में खेल पर विशेष ध्यान दिया जाता है, शिक्षा क्षेत्र में शिक्षा के साथ-साथ खेल भी जरूरी है!


