
एक साल 10 माह से फरार ईनामी आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने रिमांड पर लिया







खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले की नाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दस हजार के इनामी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देशन में हुई। दरअसल, पुलिस ने 17 नवम्बर 2021 को परिवादी द्वारा दर्ज मामले में यह कार्रवाई की है। मामला स्विफ्ट और वर्ना कार में मिले डोडा से जुड़ा है। मौके से कार्रवाई के दौरान वर्ना कार का चालक फरार हो गया। जिसको लेकर पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए हनुमानगढ़ पुलिस के सहयोग से वांछित अपराधी संदीप पुत्र चेतराम मेघवाल को गिरफ्तार किया है। आरोपी करीब एक वर्ष 10 माह से फरार चल रहा था और दस हजार का इनामी था। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय पेश कर रिमांड पर लिया है।


