
बीकानेर आएंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रशासन ने जुटा तैयारियों में







खुलासा न्यूज बीकानेर। उपराष्ट्रपति जगदीपक धनखड़ बुधवार को बीकानेर आएंगे। वे यहां बीछवाल में स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् (ICAR) में कृषि वैज्ञानिकों के साथ संवाद करने के साथ ही मूंगफली अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन भी करेंगे। उपराष्ट्रपति धनखड़ 27 सितंबर को राजस्थान के एक दिवसीय दौरे पर आएंगे। इस यात्रा के दौरान उप राष्ट्रपति झुंझुनूं, बाड़मेर, बीकानेर और जोधपुर में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। सबसे पहले वे बिट्स पिलानी संस्थान पहुंचेंगे। वहां शिक्षकों व विद्यार्थियों से संवाद करेंगे। इसके बाद दोपहर में उपराष्ट्रपति बीकानेर के लिए रवाना होंगे और यहां ICAR के मूंगफली अनुसंधान संस्थान का उद्घाटन करेंगे। साथ ही वे कृषि वैज्ञानिकों से संवाद करेंगे। ये केंद्र बीकानेर के बीछवाल स्थित ICAR में स्थापित हो रहा है। जहां बीकानेर सहित पश्चिम राजस्थान के किसानों की मूंगफली फसल पर रिसर्च होगा। इसके बाद धनखड़ बाड़मेर के लिए रवाना होंगे। जहां वह गुड़ामालानी में ICAR के अन्न (बाजरा) अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखेंगे और कृषि वैज्ञानिकों से चर्चा करेंगे। अपनी इस यात्रा के दौरान उपराष्ट्रपति का खेतारामजी की पोल स्थित ब्रह्मा जी मंदिर में दर्शन एवं पूजा अर्चना का कार्यक्रम भी है। इसी दिन उपराष्ट्रपति जोधपुर पहुंचेंगे और वहां नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के शिक्षकों व विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे।


