Gold Silver

कचरा बीनने वाली गाड़ी के चालकों ने महिला का कपड़ा हाथ, बचाव करने आये देवर के साथ की मारपीट, क्षेत्रवासियों ने किया हंगाम

बीकानेर। नया शहर थाना इलाके में निगम की कचरा बीनने वाली गाड़ी में कचरा डालने की मामूली बात को लेकर हुए विवाद में कचरा गाड़ी चालक ,सह चालक द्वारा एक महिला से अपशब्द और दुव्र्यवहार किया, मामले कोलेकर आसपास मोहल्ले वासियों की भारी भीड़ जमा हो गई जिसके चलते माहौल तनावपूर्ण हो गया‌। सूचना मिलने पर मौके नयाशहर थानाधिकारी मोनिका विश्नोई मौके पर पहुंची और मामले को शांत करवाया। प्राप्तजानकारीअनुसार पुष्करणा स्कूल के पास रहने वाले मनोज कुमार किराडू ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है कि सुबह कचरा बीनने वाली गाड़ी चालक उनके घर के सामने आया। चालक ने गाड़ी में कचरा डालने के दौरान उसकी भाभीका हाथ पकड़ लिया और उनसे अपशब्द कहना शुरू कर दिए। इस पर देवर मनोज द्वारा आपत्ति जताते हुए ऐसा करने से मना किया इस बात से कचरा गाड़ी चालक नाराज हो गया और उसने मनोज और उसकी भाभी के साथमारपीट शुरू कर दी। युवक की चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग इक_ा हो गए। लोगों ने बीच बचाव कर मनोज को उन के चंगुल से छुड़ाया। अचानक हुई इस घटना के बाद मोहल्ले वासी इक_ा हो गए। ओर उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर नया शहर प्रभारी मोनिका विश्नोई मय जाब्ता मौके पर पहुंची, और लोगों से समझाइश कर मामले को शांत करवाया।घटना की शिकायत मनोज कुमार किराडू द्वारा नयाशहर पुलिस में दर्ज कराई गईहै। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हेड कांस्टेबल देवाराम को सौंपी है।

निगम की एक गाड़ी में दो नंबरकचरा बीनने वाली गाड़ी पर बडे धांधलाबाजी सामने आई देखने में आया कि निगम की एक गाड़ी पर दो नंबर अलग अलग अंकित है इससे ये साफ जाहिर है कि इस तरह से एक गाड़ी काम करती है और दो नंबर पर पैसे उठते है।जिसमें एक नंबर आरजे7 जीडी 5122 व दूसरे नंबर है आरजे जीरो 7 जीडी 5265 नंबर अंकित है। एक गाड़ी पर दो नंबर कैसे हो सकते है ना कभी इस गाड़ी को पुलिस ने रोका कि एक गाड़ी पर दो नंबर कैसे अंकित कर रखे है।

 

Join Whatsapp 26