
मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, कुछ ही देर में इन 5 जिलों में होगी झमाझम बारिश






मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, कुछ ही देर में इन 5 जिलों में होगी झमाझम बारिश
जयपुर। राज्य में मानसून की गतिविधियां समाप्त होने लगी हैं। जैसलमेर में बारिश का दौर पूरी तरह बंद हो चुका है। विशेषज्ञों के अनुसार इसे मानसून की विदाई के संकेत माना जा रहा है। अगले दो दिन में पश्चिमी राजस्थान से मानसून की विदाई शुरू हो जाएगी। लेकिन पूर्वी राजस्थान में सितंबर माह में बारिश का दौर जारी रहेगा। पूर्वी राजस्थान में अक्टूबर माह में मानसून की विदाई होगी। इधर, रविवार को राज्य में बारिश का दौर कुछ जिलों में जारी रहा। सर्वाधिक बारिश उदयपुर में 55 मिलीमीटर दर्ज की गई। जयपुर में 22.9 मीलीमीटर बारिश हुई। इसी प्रकार अजमेर में 1.4, भीलवाड़ा में 9, अलवर में 15.3, पिलानी में 20.4, चित्तौडगढ़ में 19, चिड़ावा में 35 और मलसीसर में 18 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने सोमवार को 3 घंटे का येलो अलर्ट जारी करते हुए जयपुर, अलवर, सीकर, झुंझुनू , सवाईमाधोपुर जिलों में कहीं- कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की सम्भावना जताई है। विभाग की सलाह है कि मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवें। पेड़ों के नीचे शरण न लेवें और मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।


