Gold Silver

बैंक में सेंधमारी करने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

खुलासा न्यूज बीकानेर। राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक में सेंधमारी करने के मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो युवकों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसपी तेजस्विनी गौतम के निर्देशन में जेएनवीसी पुलिस ने की है। इस सम्बंध में 22 सितम्बर को परिवादी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि वह बैंक बंद करके घर चला गया। अगले दिन सुबह आकर देखा तो चैनल गेट के साथ तोडफ़ोड़ की गयी है। परिवादी ने बताया कि आरोपियों द्वारा केस पेटी और गोल्ड पेटी के साथ भी तोडफ़ोड़ की है। जिस पर पुलिस टीम ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की और संदिग्धों की पहचान की गयी। पुलिस टीम ने आसपास के सीसीटीवी के माध्यम से आरोपियों की पहचान की और आज रिड़मलसर सिपाहियान के रहने वाले सोनू पुत्र जाकिर हुसैन, हैदल अली पुत्र आमीन भाटी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों पर ग्राम पंचायत रिड़मलसर के रिकॉर्ड रूम में भी चोरी करने के आरोप है साथ ही पूर्व में विभिन्न थानों में इनके खिलाफ मुकदमें दर्ज है।

Join Whatsapp 26