कर्मचारी महासंघ के कर्मचारी नेताओं ने काली पोशाक पहन किया विरोध, जयपुर में आक्रोश प्रदर्शन रैली का आह्वान

कर्मचारी महासंघ के कर्मचारी नेताओं ने काली पोशाक पहन किया विरोध, जयपुर में आक्रोश प्रदर्शन रैली का आह्वान

खुलासा न्यूज, बीकानेर। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रांतीय आह्वान पर जिला शाखा बीकानेर की ओर से सभी घटक संगठनों के कर्मचारी नेताओं ने रविवार को जिलाध्यक्ष पृथ्वीराज लेघा के नेतृत्व में गांधी पार्क में गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष काली पोशाके पहनकर सांकेतिक धरना लगाकर विरोध प्रकट किया। महासंघ के जिलाध्यक्ष पृथ्वीराज लेघा ने बताया कि महासंघ पिछले लंबे समय से 15 सूत्री मांगपत्र के संबंध में आंदोलनरत्त है लेकिन अभी तक राज्य सरकार द्वारा वादा खिलाफी एवं संवादहिनता के कारण कर्मचारियों की समस्याओं का कोई सकारात्मक समाधान के प्रयास नहीं हुए। 15 सूत्रीय मांग पत्र के समर्थन में तथा नीतिगत दस्तावेज के कर्मचारी कल्याण का एक भी बिन्दु लागू नहीं करने के विरोध में किये जा रहे चरणबद्ध आंदोलन की श्रृंखला में रविवार को गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष सांकेतिक धरना देकर विरोध दर्ज कराया गया।
आगामी दो अक्टूबर को जयपुर में प्रदेशभर के कर्मचारियों द्वारा काली पोशाक पहनकर आक्रोश प्रदर्शन रैली निकाली जायेगी। महामंत्री देवराज जोशी ने कहा कि सरकार चुनाव से पूर्व जारी घोषणा पत्र जिसको केबिनेट की प्रथम बैठक में नीतिगत दस्तावेज बना दिया गया था उसके एक भी बिन्दु को लागू नहीं कर प्रदेश के कर्मचारियों के छलावा किया है। जिसके कारण प्रदेश के लाखों कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। शिक्षक नेता रेवंतराम गोदारा ने कहा कि सरकार सिर्फ कर्मचारी वेलफेयर का माहौल बना रही है जबकि वास्तविकता में एक भी कर्मचारी संवर्ग की वेतन विसंगित दूर नहीं की गई। हजारों कर्मचारी केडर स्टैंथ की अपेक्षा पाले बैठे हैं तथा लाखों कार्मिकों को नियमित करने के स्थान पर संविदा कार्मिक रखने के ही नये नियम बना दिये गये। ग्राम विकास अधिकारी संघ के संभागीय मंत्री मनोज सुथार ने सरकार पर वादा खिलाफ का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार एवं शासन के द्वारा विगत पांच वर्षों में आंदोलनरत विभिन्न संघटनों से समझौते तो किये लेकिन एक भी समझौता लागू नहीं किया जिससे कर्मचारियों में आक्रोश है। धरने पर मकबूल अहमद, भंवर सांगवा, निर्मल रेगर, रामदयाल बिश्नोई, गोविंद भार्गव, रविन्द्र बिश्नोई, मनीष बिश्नोई, देवनारायण सिंह, हरतेज सिंह हुंदल, संदीप कुमार, जयप्रकाश दुबे आदि कर्मचारी नेता शामिल हुए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |