
चोरों ने बंद मकान के तोड़े ताले, समेट ले गए आभूषण व लाखों रुपए






खुलासा न्यूज, बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र के एक बंद मकानों को चोरों ने निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। यहां से चोर लाखों रुपए नकदी व सोने-चांदी के जेवरात ले गए। इस संबंध में करमीसर रोड निवासी नवीन कुमार शर्मा ने नयाशहर पुलिस को रिपोर्ट देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि हम सभी 20 सितंबर को सपरिवार रामदेवरा यात्रा के लिए निकले थे। 24 सितंबर को सुबह सात बजे पड़ोसी द्वारा सूचना दी कि आपके घर के ताले टूट गये व दरवाजे खुले पड़े है। जिसके बाद वे सपरिवार बीकानेर के लिये रवाना हुए। यहां आकर देखा तो सभी कमरों के ताले व आलमारी टूटी हुई थी, जिसमें मेरी पत्नी के सोने की चेन, सोने के कड़े व चेन, पायल और चांदी के कड़े, पांच जोड़ी पायल, तीन सोने की अंगुठी, रिंग सहित गले का सेट, पुराना ट्रैक्टर बेचा जिसकी नकदी 340000 रुपए चोरी हो गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


