
बीकानेर से खबर- एक्सरे गली में नशीली गोलियां पकड़ी, बाइक सहित आरोपी को धर दबोचा





– सदर व श्रीगंगानगर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। शहर में पुलिस की ओर से नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत श्रीगंगानगर पुलिस व बीकानेर सदर पुलिस ने नशीली गोलियां पकड़ी है। साथ ही बाइक सहित आरोपी को धर दबोचा है। इस मामले में गिरफ्तार आरोपी को थोड़ी देर बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की इत्तला मिलने पर सदर व श्रीगंगानगर पुलिस एक्सरे गली में दबिश देकर आरोपी श्रवणराम पुत्र हड़मानाराम बिश्नोई निवासी कोलायत को गिरफ्तार किया। साथ ही इनके कब्जे से 7500 नशीली दवाईयां जब्त की। इसके अलावा पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बाइक भी जप्त की है। पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है कि यह नशीली दवाईयां कहा से खरीदी और किसलिए ?


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |