
आप भी आ हो जाये सावधान, अगर सोशल साइट्स के चक्कर में शादी के झांसे में आ रहे हो तो






बीकानेर।
आप भी आ हो जाये सावधान, अगर सोशल साइट्स के चक्कर में शादी के झांसे में आ रहे हो तो
बीकानेर। आरोपियों की मांग पर उसके पिता ने सेना की नौकरी से सेवानिवृत होने पर मिले पैसों से बीकानेर में अलीशान शादी समारोह आयोजित किया। शादी में गहने और नकदी के साथ कीमती सामान भी दिया।
रिश्ते कराने वाले सोशल साइट्स के झांसे में आया रिटायर्ड सैन्य अफसर, बर्बाद हो गई बेटी की जिंदगी,रिश्ते कराने वाले सोशल साइट्स के झांसे में आया रिटायर्ड सैन्य अफसर, बर्बाद हो गई बेटी की जिंदगी
बीकानेर. जयपुर के एक युवक ने इंजीनियरिंग की फर्जी डिग्री दिखाकर खुद को मल्टीनेशनल कम्पनी में नौकरी करना बताया और बीकानेर में रहने वाले सेना के सेवानिवृत अधिकारी की बेटी से शादी कर ली। युवती पेशे से डॉक्टर है। शादी में लाखों रुपए का खर्च, गहने और सामान देने के बाद इस परिवार को धोखाधड़ी का शिकार होने का पता चला।अभियुक्तगणों द्वारा मिलीभगत कर किए गए अपराध की जानकारी प्राप्त हुई। इस आशय की रिपोर्ट परिवादिया द्वारा बीछवाल थाने में प्रेषित की गई जिस पर पुलिस द्वारा एफ.आई.आर. दर्ज नहीं की गई जिस पर प्रार्थिया ने जरिये इस्तगासा एक परिवाद माननीय विशिष्ट अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (पीसीपीएनडीटी केसेज़) के समक्ष प्रस्तुत किया जिस पर माननीय न्यायालय ने प्रसंज्ञान लेते हुए एफ.आई.आर दर्ज करने के आदेश दिये। ऐसे में बीछवाल थाना में आरोपी युवक और उसके सहयोगियों के खिलाफ धारा 420, 406, 416, 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।
यह है मामला
करणीनगर लालगढ़ निवासी परिवादिया अंकिता पुत्री टीकमचंद सिसोदिया ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी अभिषेक आर्य पुत्र आनंद आर्य निवासी मालवीय नगर जयपुर के साथ 15 मार्च 2021 को शादी हुई। विवाह से पूर्व सोशल मीडिया पर बने रिश्ता कराने वाले ग्रुप में आरोपी का बायोडाटा देख कर मोबाइल से सम्पर्क किया। इसमें आरोपी ने खुद को मल्टीनेशनल कम्पनी में लाखों रुपए के पैकेज पर इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर की नौकरी करने की जानकारी दी। साथ ही एक फर्जी लिंक्डइन प्रोफाइल का हवाला देकर उन्हें झांसे में ले लिया। आरोपियों अभिषेक आर्य, उसके पिता आनंद आर्य, मां गायत्री आर्य तथा अंकिता जेदिया व गरिमा नारवाल ने कपटपूर्वक रिश्ता कराया।
लाखों खर्च कर दिए शादी में
अंकिता ने बताया कि आरोपियों की मांग पर उसके पिता ने सेना की नौकरी से सेवानिवृत होने पर मिले पैसों से बीकानेर में अलीशान शादी समारोह आयोजित किया। शादी में गहने और नकदी के साथ कीमती सामान भी दिया। बाद में दहेज के लिए परेशान करने पर अंकिता ने पीहर आकर 10 अगस्त को दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज करवा दिया। इसे लेकर पंचायत होने पर अंकिता के परिवार को पता चला कि आरोपी परिवार ने फर्जी इंजीनियर बताकर और कूटरचित दस्तावेज से झांसे में लेकर उनके साथ धोखाधड़ी की है। इस पर अलग से धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया है। प्रकरण में पैरवी एडवोकेट सुनीता दीक्षित, एडवोकेट विजय दीक्षित व एडवोकेट भावना नवल ने की।


