
पैरोल से फरार तस्कर नाकाबंदी तोडक़र भागे, कार को घेर कर मारा






बीकानेर। बासनी थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान डोडा-पोस्त लेकर भाग रही कार और उसे एस्कॉर्ट कर रही एक अन्य कार को घेर कर पकड़ा। साथ ही वांटेड युवक सहित दो जनों को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में 12 किलो डोडा पोस्त, दोनों कारें और गुजरात व हरियाणा की अनेक नम्बर प्लेटें जब्त की गईं हैं। पुलिस के मुताबिक रात को दाऊजी के होटल से डीजल शेड रोड पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही थी। तभी एक कार तेज रफ्तार में निकलने लगी। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक तेजी से भगा ले गया। इस हड़बड़ाहट में चालक ने कुछ आगे जाकर एक अन्य वाहन (पिकअप) को टक्कर मार दी, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे का पता लगने पर कार को एस्कॉर्ट कर रही एक अन्य कार में सवार युवक वहां आया। इतने में पीछा कर रहे एसआई जेठाराम व अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए, जिसे देख दोनों कार के चालक भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर मुकेश व दीपक सिंह को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर एक कार से 12.124 किलो डोडा पोस्त मिला। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर मूलत: डीडवाना-कुचामन जिले के लाडनू थानान्तर्गत सिवां हालपता लाडनूं निवासी मुकेश (24) पुत्र नेमाराम उर्फ नेमीचंद चौधरी और बीकानेर के डूंगरगढ़ निवासी दीपकसिंह (20) पुत्र गंगासिंह खींची को गिरफ्तार किया। आरोपी मुकेश चौधरी एनडीपीएस एक्ट में मध्यप्रदेश की नीमच जेल में बंद था। वह पैरोल पर छूटने के बाद फरार हो गया था। वह एक साल से फरार है।


