Gold Silver

जिले में 12 नाकों से होगी निगरानी, सभी पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

बीकानेर .विधानसभा चुनावों में किसी तरह का खलल नहीं पड़े, इसके लिए जिला पुलिस अभी से तैयारी में जुट गई है। दूसरे राज्यों से आने वाले बदमाशों, हवालों के रुपयों, मादक पदार्थ एवं हथियारों की खेप को रोकने के लिए जिले में 12 जगहों पर नाके लगाए गए हैं। अब इन नाकों को सीसीटीवी कैमरों से जोड़ने का काम किया जा रहा है। जिले के तीन जगहों पर पुलिस कर्मचारियों के बैठने के लिए गुमटियां बनी हुई हैं। शेष जिन नौ जगहों पर गुमटिया नहीं बनी हैं, वहां पर अस्थाई रूप से व्यवस्था करने के लिए पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखा है। जिला निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार जिले में हर गतिविधि पर निगरानी के लिए 12 जगह पर पुलिस नाके संचालित किए जा रहे हैं। तीन नाकों पर स्थाई पुलिस गुमटियां बनी हैं, जबकि नौ जगहों पर गुमटिया नहीं हैं। सभी 12 जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हैं। इसके लिए नौ जगहों जहां पर पुलिस गुमटियां नहीं हैं, वहां पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए केनोपी उपलब्ध कराने की मांग पुलिस प्रशासन ने की है।

Join Whatsapp 26