Gold Silver

कार ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवक गंभीर घायल, घायलों को करवाया अस्पताल में भर्ती

कार ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवक गंभीर घायल, घायलों को करवाया अस्पताल में भर्ती

चूरू। भालेरी थाना इलाके के मेलूसर गांव के पास बाइक सवार 2 युवकों को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक गंभीर घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए भालेरी पीएचसी पहुंचाया, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद डीबी अस्पताल रेफर कर दिया। बाइक सवार एक युवक सब्जी की दुकान चलाता है और सब्जी लेने के लिए अपने दोस्त के साथ जा रहा था। हादसे की सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी से कॉन्स्टेबल अनीता ने पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई। कॉन्स्टेबल अनीता ने बताया कि मेलूसर निवासी सोयब (19) और नरेन्द्र कुमार (18) अपनी दुकान में सब्जी बेचने के लिए भालेरी से सब्जी लेने जा रहे थे। रास्ते में सामने से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक गंभीर घायल हो गए। युवकों ने बताया कि कार सामने से तेज रफ्तार से आ रही थी। जिसने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। दोनों युवकों के सिर और पैर में गंभीर चोट आई है। हादसे की सूचना के बाद दोनों युवकों के परिजनों की अस्पताल में भीड़ लग गई। फिलहाल दोनों युवकों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Join Whatsapp 26