
कांग्रेस के पोस्टर से पायलट गायब, राहुल-खडग़े की सभा कल, सियासी चर्चा का मुद्दा बना






खुलासा न्यूज नेटवर्क। राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े कल राजधानी में कांग्रेस के नए मुख्यालय भवन की नींव रखेंगे। कांग्रेस मुख्यालय भवन के शिलान्यास के बाद मानसरोवर के शिप्रा पथ पर हाउसिंग बोर्ड ग्राउंड पर सभा रखी गई है। वहीं, कांग्रेस मुख्यालय भवन पर लगे पोस्टरों में सचिन पायलट को जगह नहीं दी गई है। कांग्रेस मुख्यालय भवन के पोस्टरों में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, सीएम अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के फोटो दिए गए हैं। चुनाव से पहले राहुल की सभा और शिलान्यास समारोह के जरिए एकजुटता का मैसेज देने के प्रयास के बीच सचिन पायलट को पोस्टर में जगह नहीं मिलना सियासी चर्चा का मुद्दा बना हुआ है।


