[t4b-ticker]

इस लोकदेवता के धोक लगाने आ रहे श्रद्धालुओं की पिकअप व ट्रक की भिड़ंत में नौ जने घायल

बीकानेर। लोकदेवता भभूतासिद्ध धाम धोक लगाने के लिए बीकानेर आ रहे श्रद्धालुओं की पिकअप व ट्रक की हाइवे 11 पर गुरुवार को भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप में सवार नौ जने घायल हो गए। इनमें से चार गंभीर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
दरअसल, मामला चूरू के रतनगढ़ तहसील में हाइवे 11 का है। रेवाड़ी से पिकअप में सवार होकर 16 लोग बीकानेर में भभूतासिद्ध धाम पर धोक लगाने के लिए आ रहे थे। हाइवे पर टीडियासर टोल और बीदासर के बीच सामने से आ रहे ट्रक से पिकअप भिड़ गई। हादसे में पिकअप में सवार 2 वर्षीय बच्चे सहित 9 लोग घायल हो गए।
हादसे में रेवाड़ी निवासी एसएस यादव (57), संजना (15), सतवीर (58), राजूराम (47), जयवीर (31), पवन (11), रेणू (35), रजनी (35) और 2 साल का मयंक घायल हो गए। घायलों में संजना, जयवीर, राजूराम और रेणू की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद चूरू के डीबी अस्पताल रेफर किया गया।

Join Whatsapp