मेरे भाई को आपसी रंजिश के चलते ट्रेन से धक्का देकर जान से मार दिया

मेरे भाई को आपसी रंजिश के चलते ट्रेन से धक्का देकर जान से मार दिया

बीकानेर। महाजन कस्बे के तकरीबन 5-7 किमी दूर कल रेलवे ट्रैक के पास मिले युवक के शव के मामले में नया मोड़ आ गया है। परिजनों ने ट्रैन से युवक को धक्का देकर मार देने का आरोप लगाया है। बता दें कि अरजनसर के रेलवे के पिलर नम्बर 196 के पास युवक का शव मिला था। यह मामला मृतक के भाई श्रीकरणपुर क्षेेत्र के 14 एस मांझीवाला निवासी लखासिंह ने दर्ज करवाया है।
रिपोर्ट के मुताबिक उसके छोटे भाई रतनसिंह के साथ 19 जुलाई को गांव के ही विक्रमसिंह का झगड़ा हुआ था। इसका मुकदमा श्रीकरणपुर थाने में दर्ज है। इसके बाद विक्रमसिंह व उसके परिवार के लोग रतनसिंह से रंजिश रखने लगे। चार दिन पहले भाई रतनसिंह रामदेवरा गया था। वह 18 सितम्बर को दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन से वापस गांव आ रहा था। महाजन के पास रेलगाड़ी में रतनसिंह के साथ तीन चार युवकों ने मारपीट का प्रयास किया। रतन सिंह ने फोन कर परिवादी को घटना की जानकारी दी। मारपीट का प्रयास करने वाले लडक़े श्रीकरणपुर के है और डीजे का काम करते है। मंगलवार को परिवादी के भाई का शव महाजन के पास रेल पटरियों के पास होने की सूचना मिली। तब परिवादी महाजन पहुंचा। परिवादी ने भाई को रेलगाड़ी से धक्का देकर मारने का आरोप लगाया है। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है

Join Whatsapp 26