Gold Silver

मिस्त्री के सामने भादू और धतरवाल ने जताई दावेदारी, किया जोरदार स्वागत, देखें वीडियो

बीकानेर। विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की सक्रियता मंगलवार को बीकानेर में भी दिखाई दी। पार्टी के वरिष्ठ नेता मधुसुदन मिस्त्री यहां पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ ही टिकट दावेदारों से बातचीत की। इस दौरान वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात की। विधायकों व पूर्व प्रत्याशियों से मुलाकात के बाद प्रदेश पदाधिकारियों व ब्लॉक अध्यक्षों से भी चर्चा की जाएगी। विधानसभा चुनाव के लिए विशेष जिम्मेदारी निभा रहे कांग्रेस नेता मधुसुदन मिस्त्री मंगलवार शाम को बीकानेर पहुंच गए। बड़ी संख्या में पहुंचे टिकट दावेदारों से बाद में एआईसीसी सचिव वीपी सिंह ने अलग से मुलाकात की। वहीं दूसरी ओर मिस्त्री का जगह-जगह स्वागत किया गया। इस दौरान स्टेट कोर्डिनेटर अन्य पिछड़ा वर्ग विगाग राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मूलाराम भादू ने मिस्त्री से मुलाकात कर श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से अपनी दावेदारी जताई। वहीं जयपुर बायपास पर देहात कांग्रेस कमेटी के महासचिव मुखराम धतरवाल ने मिस्त्री का जोरदार स्वगत कर लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र से अपनी दावेदारी पेश की।

Join Whatsapp 26