बीकानेर से खबर- स्वर्ण व्यापारी को लूटा, मुकदमा दर्ज

बीकानेर से खबर- स्वर्ण व्यापारी को लूटा, मुकदमा दर्ज

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र में एक स्वर्ण व्यापारी के साथ लूट का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नयाशहर पुलिस थाने मे दो अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी बनवारी पुत्र भंवरलाल जाति सोनी उम्र 50 वर्ष निवासी 13/339 मुक्ता प्रसाद नगर ने बताया कि कल रात को लगभग 9 बजे के आसपास वह और उसका भाई महावीर रामपुरा बस्ती गली न. 20 में अपनी ज्वैलर्स की दुकान बंद करके घर जाने के लिए निकले। मुक्ता प्रसाद में स्थित सामुदायिक भवन 11न. टंकी के पास से जैसे ही घुमे तो पीछे से दो बाईक सवार आये और परिवादी के भाई से थैला लूट कर ले गए। जिसमें पांच जोड़ी पाजेब, कुछ चांदी के आभूषण, 10 गा्रम सोने के आभूषण व 31000 रूपए नगद थें। परिवादी ने बताया कि वह और उसका भाई इस घटना से संभलते उससे पहले ही नकाबपोश लूटेरे रफ्फू चक्कर हो गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात लूटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच मनोज कुमार यादव को सौंपी है।

Join Whatsapp 26