Gold Silver

लूणकरणसर तहसील के कालू गांव के ग्राम वासियों ने पूर्व गृह राज्य मंत्री बेनीवाल को ज्ञापन सौंपा

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर लोकेश बोहरा।लूणकरणसर तहसील के कालू कस्बे में विद्युत संबंधी अव्यवस्थाओं को सुधारने को लेकर ग्रामीणों का एक प्रतिनिधि मंडल पूर्व गृह राज्य मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल से मिला। ज्ञापन में कालू के फीडर को अलग करने की मांग की गई है तथागत एक  माह से चल रही विद्युत कटौती में सुधार की मांग रखी गई है । इसको लेकर कई बार धरना प्रदर्शन भी हुआ लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।इस अवसर पर मालाराम जोशी बजरंग सांड,जगदीश ज्याणी, रतनलाल बांठिया, प्रेम प्रकाश, विमल भादाणी आदि उपस्थित थे

Join Whatsapp 26